Games & Sports

News & Events

  • CLASS 6TH ADMISSION LIST (PROVISIONAL) DECLARED

    All are informed that class 6th Admission Provisional list has been declared one can check it on the link on the site as well as school notice board. Principal Mr. Devendra Thanvi said that Parents or Guardians of selected students have to submit the remaining documents in time to confirm their admission.He wishes a bright future for them.


  • ADMISSION OPEN FOR SESSION 2024-25

    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, फलोदी में प्रवेश प्रारंभ
     
    स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, फलोदी में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 हेतु सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 1 मार्च से प्रारंभ होगी| विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र थानवी ने बताया कि प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिनांक 1 मार्च से 11 मार्च के मध्य ऑनलाइन विद्यालय की वेबसाइट पर भरे जायेंगे, वहीं कक्षा 9 के लिए परीक्षा का आयोजन विद्यालय में दिनांक 15 मार्च को होगा |
     
    प्रवेश प्रक्रिया में फलोदी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं बालिकाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क छात्रावास की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी | रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज विद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा |
     


  • VISHAMBER THANVI SIR SELECTED FOR STATE TEACHER AWARD


  • FDDI JODHPUR VISIT


  • CARRIER FAIR


  • CARRIER FAIR VISIT

    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल फलौदी के विद्यार्थियों ने करियर मेले में लिया भाग 
    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल फलोदी से 38 विद्यार्थियों के दल में मयूर चोपासनी स्कूल जोधपुर में आयोजित करियर मेले में भाग लिया । जहां देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर व कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई । प्रधानाचार्य देवेंद्र थानवी ने बताया कि विद्यालय से गए दल के साथ में सुरेंद्र पाल सिंह राजपुरोहित व कमलेश सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर व फुटवियर डिजाइनिंग एवं डेवलपमेंट संस्थान जोधपुर में विद्यार्थियों को  शैक्षणिक भ्रमण करवाया । जहां पर एन एल यू की सहायक प्रोफेसर श्रीमती अंजलि थानवी तथा एफ डी डी आई के सहायक प्रोफेसर सुनील चौहान ने विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित करवाकर विधि व फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की विभिन्न संभावनाओं की जानकारी दी ।


  • 11 students selected for state level games


  • 66 district level karate championship jodhpur


  • 66 District Level Power lifting Competition Jodhpur


  • New Admission for class 6th

    New Admission starts from 07/03/2022 to 15/03/2022 for class 6th ,7th,and 8th .
    Now 44 seats for girls and 36 seats for boys are vacant in class 6th. Admission will be given if there is a vacancy in class 7 and 8.